Friday, July 16, 2021

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में कब-कब हुए आमने सामने, जानिए किसका पलड़ा भारी July 16, 2021 at 03:16AM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें लंबे समय बाद फिर एक बार आमने सामने होने जा रही हैं। आईसीसी ने यूएई और ओमान में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए क्वालिफायर और सुपर-12 स्टेज के ग्रुपों की घोषणा शुक्रवार को की। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। सुपर 12 ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को रखा गया है जबकि ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं। प्रत्येक ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी। क्वालिफायर के जरिए दो दो टीमें सुपर 12 ग्रुप में जगह बनाएंगी। क्वालिफायर स्तर पर 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है क्वालिफायर स्तर पर 8 टीमें भिड़ेंगी। इनमें से दोनों ग्रुप से पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली 2-2 टीमें सुपर-12 (ICC T20 World Cup Super-12) में जगह बनाएंगी। अभी सुपर-12 में 8 टीमों के नाम तय है। आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगी। टी20 विश्व कप में छठी बार आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप में छठी बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इससे पहले 2007 में फाइनल सहित दो बार दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था। साल 2012 में सुपर आठ में फिर भारत और पाक की भिड़ंत हुई थी। इसके अलावा 2014 और 2016 में दोनों टीमें ग्रुप स्तर पर एक दूसरे के आमने सामने थीं। यह टी20 वर्ल्ड कप का 7वां एडिशन होगा। इससे पहले छह एडिशन में से 2009 और 2010 में दोनों टीमें नहीं टकराई थीं। पाक के खिलाफ जीत का 'चौका' लगा चुकी है टीम इंडिया भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप अब तक कुल 5 बार भिड़ी हैं। इनमें चार में भारत को जीत मिली है जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। ओवरऑल की बात करें तो भारत ने 8 में से 6 मैच जीते हैं जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। दोनों टीमें आखिरी बार 2019 वनडे वर्ल्ड कप में आमने सामने हुई थीं। वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें 12 क्वालिफायर में और 30 राउंड-12 स्टेज पर मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। इन 4 मैदानों पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले वर्ल्ड कप का आयोजन- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) , शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर होगा। पहले विश्व कप का आयोजन भारत में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से इसे विदेश में शिफ्ट करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment