Friday, July 16, 2021

लक्ष्मण ने दी सहवाग को सलाह, मत कर ओपनिंग करियर हो जाएगा तबाह July 16, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व विध्वंसक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक ही अंदाज में रन बनाए हैं। दुनिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक सहवाग को ओपनर बनाने का श्रेय बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को जाता है। सहवाग ने इसका खुलासा बांग्ला लोकप्रिय टीवी शो दादागिरी अनलिमिटेड (Dadagiri Unlimited) के विशेष शो 'दादा तुम्हे सलाम' में किया था। शो को होस्ट गांगुली कर रहे थे। सहवाग ने अपने शुरुआती दौरे को याद करते हुए शो में कहा था,' मैं वनडे में काफी ओपनिंग कर चुका था। जब हम इंग्लैंड में पहुंचे तो दादा ने मुझसे कहा कि टेस्ट मैचों में तूने डेब्यू में हंड्रेड बनाया है साउथ अफ्रीका में। इंडिया में मिडिल ऑर्डर में रन बनाए। लेकिन यहां मौका नहीं मिलेगा मिडिल ऑर्डर में खेलने का। क्योंकि लक्ष्मण वापस आ गए थे। राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और सचिन तेंडुलकर चार मिडिल ऑर्डर बैट्समैन थे। तो मुझे बाहर बैठना पड़ेगा। तो सौरव गांगुली ने बोला कि तू ओपनिंग कर। फिर मैंने दादा से पूछा कि आप भी तो मिडिल ऑर्डर में खेलते हो तो आप ओपनिंग कर लो मैं मिडिल ऑर्डर में खेल लूंगा। तो दादा ने कहा मैं कैप्टन हूं जहां मेरा मन करेगा वहां मैं करूंगा।' गांगुली ने शो में इन खिलाड़ियों को किया था आमंत्रित बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस शो में पूर्व टीम इंडिया के अपने साथी सहवाग सहित हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, मोहम्मद कैफ और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को आमंत्रित किया था। वीरू ने आगे कहा, ' मैं दादा ने कहा कि सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) से ओपनिंग कराओ, तो दादा ने कहा कि तू बात कर ले, अगर वो मान जाएंगे तो मैं तूझे उनकी जगह खिला दूंगा। अब सचिन तेंडुलकर को कौन मनाए। तो वो भी नहीं हुआ। फाइनली मैंने लक्ष्मण से सलाह ली। इन्होंने कहा मैंने ओपनिंग की है तू बिल्कुल भी मत करना, तेरा करियर खत्म हो जाएगा। तेरे को वापस मौका मुश्किल मिलेगा। तो इनकी भी राय मैंने ली। फिर मैंने दादा से कहा कि अगर मैं बतौर ओपनर फेल हुआ और मुझे मिडिल ऑर्डर में वापस मौका मिलेगा तो ही मैं ओपनिंग करूंगा। तो दादा ने कहा ठीक है। मैंने दादा से बोला कि आप लिखकर दो तो दादा से मैंने पेपर पर लिखवाया। उसके बाद ऐसी नौबत आई नहीं कि मुझे मिडिल ऑर्डर में दोबारा मौका मिले। थैंक्स टू दादा कि टेस्ट में यदि वह मुझे ओपनर नहीं बनाए होते तो शायद आज मैं इतने रन और शतक नहीं बनाया होता।' लक्ष्मण ने बतौर टेस्ट ओपनर 625 रन बनाए वीवीएस लक्ष्मण ने बतौर ओपनर टेस्ट में 25 पारियों में 625 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 28.54 रहा। सहवाग ने टेस्ट में 23 शतक लगाए सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। 104 टेस्ट मैचों में वीरू के नाम 8586 रन दर्ज है जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक हैं। सहवाग ने 19 टी20 मैचों में 394 रन ठोके। दाएं हाथ के पूर्व ओपनर सहवाग ने पार्ट टाइम ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से वनडे में 40 और टेस्ट में 96 विकेट भी चटकाए।

No comments:

Post a Comment