Tuesday, July 13, 2021

ब्रावो और एलन की शानदार जुगलबंदी, कैच देखकर आप भी कहेंगे वाह July 12, 2021 at 10:55PM

सेंट लूसिया वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) को सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनैशनल (T20 International) में हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में वेस्टइंडीज के दो ऑलराउंडरों- ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और फैबियन एलन (Fabian Allen) ने मिलकर शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे पर सेंट लूसिया में खेले गए इस मुकाबले में ब्रावो (Brvo) और एलन (Allen) की जुगलबंदी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर एक कैच को पूरा किया जिससे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) को पविलियन लौटना पड़ा। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फिंच ने रनगति को बढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने स्पिनर हेडन वॉल्श (Hayden Walsh) की गेंद पर लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच शॉट खेला। उन्होंने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की। गेंद में उम्मीद से ज्यादा उछाल था। ब्रावो (Bravo) गेंद लॉन्ग ऑन से गेंद की ओर दौड़ रहे थे। उन्होंने कैच के लिए प्रयास किया। वहीं मिड-विकेट से अपने बाईं ओर एलन ने दौड़ना शुरू किया। ब्रावो (Bravo) ने हालांकि कैच छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने गेंद के जमीन पर गिरने से पहले मानसिक सजगता का परिचय देते हुए उसे लात मारकर एलन के लिए उछाल दिया। एलन की आंखें भी गेंद पर जमी हुई थी और उन्होंने इस मौके को गंवाए बिना गेंद को लपक लिया। फिंच 31 गेंद पर दो चौकों की मदद से 30 रन बनाकर पविलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। फिंच के अलावा मोजिज हेनरीकेस (33), एश्टन टर्नर (24) और मैथ्यू वेड (23) ने शुरुआत तो की लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर सके। वॉल्श (Walsh) ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं ओबेड मैकॉय, ब्रावो और एलन ने एक-एक सफलता हासिल की।

No comments:

Post a Comment