Tuesday, July 13, 2021

शटलर पीवी सिंधु से बोले पीएम मोदी- साथ खाएंगे आइसक्रीम July 13, 2021 at 03:38AM

नई दिल्ली ने तोक्यो ओलिंपिक जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को मंगलवार को शुभकामनाएं दी। मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलिंपिक खेलों के लिए जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए उनसे वर्चुअल बातचीत की। पीएम ने खिलाड़ियों के जीवन के कई यादगार प्रसंगों का जिक्र किया और उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा। उन्होंने खिलाड़ियों के सफर में उनके माता पिता के योगदान का भी उल्लेख किया। पीएम ने मजाकिया लहजे में शटलर पीवी सिंधु से कहा कि तोक्यो से लौटकर आइए तो साथ में आइसक्रीम खाएंगे। 'देश आपको चीयर कर रहा है' मोदी ने कहा , 'कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है। ओलिंपिक का साल और आपकी तैयारियों का तरीका बदल गया। तोक्यो में भी आपको अलग तरह का माहौल मिलेगा। देश को इस बातचीत से पता चला कि इस कठिन समय में भी देश के लिए आपने कितनी मेहनत की है। देश आपको चीयर कर रहा है। 135 करोड़ भारतीयों की शुभकामनायें खेल के मैदान में उतरने से पहले आप सभी के लिए देश का आशीर्वाद है।' 'आप सभी बोल्ड , कांफिडेंट और पॉजिटिव हैं' बकौल पीएम, 'आपके साथ देश भर की भावनाएं जुड़ी हुई हैं । आप सभी को एक साथ देखने पर कुछ चीजें कॉमन नजर आ रही है। आप सभी बोल्ड , कांफिडेंट और पॉजिटिव हैं। आपमें डिसिप्लिन, डेडिकेशन और डिटरमिनेशन हैं। यही खूबी नए भारत की भी है और आप सभी उसके प्रतीक हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'आप देश के लिए पसीना बहाते हैं। देश का झंडा लेकर जाते हैं तो यह देश का दायित्व है कि आपके साथ डटकर खड़ा रहे। आपकी ऊर्जा को देखकर कोई संदेह नहीं बचता कि वह दिन दूर नहीं जब जीतना ही न्यू इंडिया की आदत बन जाएगी। अभी तो ये शुरुआत है । आप तोक्यो जाकर देश का परचम लहराएंगे तो पूरी दुनिया देखेगी।' इन खिलाड़ियों से वर्चुअल मिले पीएम तोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों पी वी सिंधु (बैडमिंटन) , नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) सानिया मिर्जा (टेनिस), एम सी मैरीकॉम (मुक्केबाजी) , सौरभ चौधरी और इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी), विनेश फोगाट (कुश्ती) , साजन प्रकाश (तैराकी) , दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), आशीष कुमार (मुक्केबाजी) , मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) से प्रधानमंत्री ने बात की । गोपीचंद ने छुड़वाई थी सिंधु से आईसक्रीम मोदी ने कई खिलाड़ियों के माता पिता से भी बात की । खिलाड़ियों से बातचीत में हंसी मजाक का भी पुट था मसलन उन्होंने रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से कहा कि रियो ओलिंपिक से पहले कोच पुलेला गोपीचंद ने उनकी आइसक्रीम छुड़वा दी थी लेकिन तोक्यो से लौटने के बाद वह खुद सिंधु के साथ आइसक्रीम खाएंगे। महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम से उन्होंने पूछा कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है तो मैरीकॉम ने मोहम्मद अली का नाम लिया।

No comments:

Post a Comment