Tuesday, July 13, 2021

बाबर ने सबसे तेज 14 वनडे शतक जड़ रचा इतिहास, अमला और कोहली पीछे छूटे July 13, 2021 at 06:30AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो वनडे में असफल रहने के बाद पाकिस्तान के (Babar Azam) ने तीसरे वनडे में 158 रन की पारी खेली। बाबर के इस मैराथन पारी के दम पर पाकिस्तान (ENG vs PAK ODI) ने 9 विकेट पर 331 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर वनडे में सबसे तेज 14 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तानी कप्तान ने 81वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। बाबर ने अपना सैकड़ा तेज गेंदबाज साकिब महमूद की गेंद पर 38वें ओवर में हासिल किया। उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) , भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अमला ने 84वीं वनडे पारी में अपना 14वां शतक लगाया था वहीं डेविड वॉर्नर ने 98वीं जबकि कोहली ने 103 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। बाबर ने इससे पहले सबसे तेज 7वां और 13वां वनडे शतक भी अपने नाम किया था। शुरुआती दो वनडे में सिर्फ 19 रन बना सके थे बाबर इससे पहले मौजूदा सीरीज के पहले दो वनडे में बाबर शून्य और 19 रन ही बना सके थे। दोनों मैचों में पाकिस्तान को हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा था। मेजबान इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। कप्तान के तौर पर तोड़ा ग्रीम स्मिथ का रेकॉर्ड बाबर 150 रन की पारी खेलने वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान बन गए हैं। इसके अलावा वनडे इंटरनैशनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी ये किसी कप्तान का सर्वाधिक स्कोर है। बाबर ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 141 रन की पारी खेली थी।

No comments:

Post a Comment