Sunday, July 4, 2021

अफगानिस्तान से श्रीलंकाई टीम की तुलना, आकाश चोपड़ा का रणतुंगा को मुंहतोड़ जवाब July 04, 2021 at 06:35AM

नई दिल्ली श्रीलंका के विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने सीमित ओवरों की सीरीज से पहले अपने देश के क्रिकेट बोर्ड की कड़ी आलोचना की थी। साथ ही शिखर धवन की कप्तानी वाले स्क्वॉड का दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम तक कह दिया था। अब पूरे मामले में आकाश चोपड़ा भी कूद पड़े हैं। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अर्जुन रणतुंगा की जमकर खबर ली है। आकाश ने माना कि ये भारत की मुख्य टीम नहीं है, क्योंकि इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह नहीं हैं। बावजूद इसके चोपड़ा ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाले भारतीय दल को श्रीलंका से कई गुना मजबूत बताया है। आकाश ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट टीम को पहले अपना प्रदर्शन देखना चाहिए। बकौल चोपड़ा, 'सच तो यह है कि उनकी खुद की टीम इस समय संघर्ष कर रही है। ईमानदारी से कहूं तो अफगानिस्तान को विश्व टी-20 क्वालीफायर खेलने की जरूरत नहीं है, आपको खेलना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में श्रीलंका बच्चों की तरह पिटकर स्वदेश लौटेगी। दरअसल, आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर धवन की अगुआई में कम अनुभवी टीम को श्रीलंका भेजा गया है। इसमें छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। दो साल पहले तक सरकार में मंत्री रहे पूर्व कप्तान रणतुंगा ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा था, 'यह दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम है और उनका यहां आना हमारी क्रिकेट का अपमान है। मैं टेलीविजन मार्केटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ खेलने पर सहमत होने के लिए वर्तमान प्रशासन को दोषी मानता हूं।'

No comments:

Post a Comment