Sunday, July 4, 2021

हाथ में गिटार, चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ WTC FINAL में जीत की गाथा सुना रहे बोल्ट July 04, 2021 at 04:27AM

वेलिंग्टन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के दो हफ्ते बाद भी न्यूजीलैंड टीम जश्न में डूबी हुई है। ऐसा हो भी क्यों न, कीवियों ने मजबूत भारत को जो पटखनी दी है। 2015 और 2019 में लगातार दो विश्व कप हारने के बाद यह 21 साल में न्यूजीलैंड की पहली आईसीसी ट्रॉफी भी है। इस जीत को दिग्गज कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट ने खास बना दिया। 31 वर्षीय बाएं हाथ के पेसर ने इस ऐतिहासिक जीत पर एक गाना लिखा है। टीवी प्रेजेंटेटर जेम्स मैकोनी ने इसमें उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों ने मिलकर इस शौर्य गाथा को गाया है, जिसका वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। वीडियो में बोल्ट गिटार बजाते भी नजर आ रहे हैं। गाने के बोल हर उस न्यूजीलैंड क्रिकेटर को समर्पित है, जिसने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में अहम भूमिका निभाई। 109 सेकेंड लंबे इस वीडियो में बोल्ट ने अपने कप्तान केन विलियमसन को यह जीत समर्पित की है। रॉस टेलर के साथ उनकी मैच जिताऊ साझेदारी को भी शौर्य गाथा में जगह मिली है। बोल्ट ने चटकाए थे पांच विकेट दोनों ही टीम में बोल्ट से बड़ा कोई स्विंग बोलर नहीं था। ओवरकास्ट कंडिशन में वैसे भी ऐसे गेंदबाज पिच पर कहर बरपाते हैं। पहली इनिंग में बोल्ट ने चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा के अहम विकेट लिए तो दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के बड़े विकेट लेकर मैच न्यूजीलैंड की ओर झुका दिया। वर्षाबाधित रहा था फाइनल मुकाबला 18 से 23 जून तक खेला गया ऐतिहासिक फाइनल वर्षाबाधित रहा था। पहले और चौथे दिन तो एक बॉल नहीं फेंकी जा सकी। खराब मौसम के चलते दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी जल्‍दी खत्म करना पड़ा था। मुकाबले का नतीजा छठे यानी रिजर्व डे पर आया। भारत द्वारा दिए गए 139 रन के मामूली लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट रहते पा लिया। पेसर काइल जैमीसन मैन ऑफ द मैच रहे।

No comments:

Post a Comment