Sunday, July 4, 2021

यूरो कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय, जानें कब कहां किसके बीच होगी टक्कर July 04, 2021 at 06:04AM

रोमयूरो कप का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और आखिरी 4 टीमें यानी सेमीफाइनलिस्ट टीमें सामने आ चुकी हैं। जो 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं, उनमें इटली, स्पेन, इंग्लैंड और डेनमार्क हैं। इंग्लैंड ने चौथे क्वॉर्टर फाइनल में यूक्रेन को 4-0 से हराकर यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना शानदार फॉर्म में चल रही डेनमार्क टीम से 7 जुलाई को होगा। 1992 यूरो चैंपियन डेनमार्क ने क्वॉर्टर फाइनल में चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। उसका मुकाबला स्पेन के साथ 6 जुलाई को होगा। ये सभी मुकाबले लंदन में खेले जाएंगे। यूं समझें
  • पहला सेमीफाइनल- इटली vs स्पेन, 6 जुलाई (लंदन)
  • दूसरा सेमीफाइनल- इंग्लैंड vs स्पेन, 8 जुलाई (लंदन)
ऐसी जोरदार रही इंग्लैंड की जीत मैच में इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी केन ने दो गोल किए जबकि हैरी मैक्वायर और जॉर्डन हेंडरसन ने एक-एक गोल किया। केन ने अपनी टीम के लिए दूसरे और 50वें मिनट में गोल किया जबकि मैक्वायर ने 45वें तथा जॉर्डन ने 63वें मिनट में गोल कप अपनी टीम की जीत पक्की की। परिणाम के साथ, इंग्लैंड 1996 के बाद से अपने पहले यूरो सेमीफाइनल में पहुंच गया और अब घरेलू धरती पर इन-फॉर्म डेनमार्क का सामना करने के लिए वेम्बले स्टेडियम लौटेगा।

No comments:

Post a Comment