Sunday, July 4, 2021

जर्मनी की हार में रोने वाली बच्ची के लिए 29 लाख रुपये इकट्ठा, इंग्लिश फैंस ने उड़ाया था मजाक July 04, 2021 at 02:22AM

लंदन/बर्लिन (Euro Cup 2020) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। सेमीफाइनल की चार टीम का नाम पता लग गया। 7 जुलाई को इटली और स्पेन की भिड़ंत होगी तो 8 जुलाई को डेनमार्क मजबूत इंग्लैंड से टक्कर लेगा। कई मजबूत टीम तो क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई, जर्मनी इन्हीं में से एक थी, जिसे पुराने प्रतिद्विंद्वी इंग्लैंड ने 2-0 से धोया था, इस मैच में मिली हार के बाद स्टेडियम में बैठी एक जर्मन बच्ची की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। अपनी राष्ट्रीय टीम की हार के गम में फूट-फूटकर रोई इस मासूम के लिए अबतक 29 लाख रुपये इकट्ठे किए जा चुके हैं। क्या है पूरा मामला?वेम्बली स्टेडियम में इंग्लैंड को 25 साल पुराने जख्मों को भरने वाली जीत मिली थी। इस ऐतिहासिक पल के बाद समूचा यूके मस्ती से झूम रहा था। स्टेडियम में मौजूद शाही परिवार के सदस्य और पूर्व फुटबॉलर्स भी भारी उत्साह में नजर आए, इसी दौरान कैमरे का फोकस एक जर्मन बच्ची पर सेट हुआ, जो हार से बेहद दुखी थी, देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इंग्लिश फैन इस मासूम का मजाक उड़ाने लगे। ट्विटर, इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया जाने लगा। हर अंग्रेज एक सा नहीं होताएक बच्ची के लिए निर्दयी और असंवेदनशील इंग्लिश फैंस के बीच एक अंग्रेज ऐसा भी निकला, जिसने बड़ा दिल दिखाया। जोल ह्यूज्स नामक वेल्स के एक रहने वाले एक शख्स ने बच्ची के लिए फंडरेजर शुरू किया। इस फंडरेजर से शख्स का मकसद यह बताना था कि यूके में सभी एक जैसे नहीं हैं। अबतक 29 लाख रुपये इकट्ठा होने की बात सामने आ रही है। फंडरेजर को लेकर भी इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं। ऐसे कई लोग थे जिन्होंने समर्थन किया। हालांकि, कई लोग इस बात से सहमत नहीं थे, उनका कहना था कि इस तरह की मदद उन बच्चों के लिए की जानी चाहिए जो भूख से मर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment