Friday, July 2, 2021

यूरो कप: पेनल्टी शूटआउट में टूटा स्विट्जरलैंड का दिल, स्पेन सेमी में पहुंचा July 02, 2021 at 09:13AM

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस)स्पेन ने स्विट्जरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर यूरो कप-2020 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले क्वॉर्टर फाइनल मैच के फुल टाइम तक दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर थीं, जबकि शूटआउट में स्पेन के 3 खिलाड़ियों ने गेंद जाल में उलझाते हुए स्विस टीम के सपने को ध्वस्त कर दिया। स्विस टीम के लिए शूटआउट में मारियो गावरानोविक ही विपक्षी गोलकीपर 24 वर्षीय यूनेई सिमोन को छका सके। इस तरह सिमोन एक बार फिर हीरो बन गए। दूसरी ओर, स्पेनिश टीम के लिए मिकेल ओयार्जाबाल, गेरार्ड मोरिनो और दानी ओल्मो ने गोल दागने में सफलता हासिल की। इससे पहले स्पेन ने मैच की शुरुआत दमदार की थी। उसके लिए डेनिस जकारिया ने 8वें मिनट में गेंद जाल में उलझाकर 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, इसके बाद पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी और स्कोर 1-0 ही रहा। दूसरे हाफ में स्विस और स्पेनिश खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल खेला, लेकिन जेरदान शाकिरी को गोल लगाने में सफलता मिली। उन्होंने 68वें मिनट में फ्रेउलर के शानदार पस पर दमदार गोल दागा। इसके साथ ही स्कोर बराबर हो गया और नियमित और अतिरिक्त समय में कोई अन्य गोल नहीं लग सक।

No comments:

Post a Comment