Friday, July 2, 2021

मेसी को नए क्लब की तलाश, ये 3 क्लब उठा सकते हैं महान स्ट्राइकर का भारी भरकम खर्च July 02, 2021 at 04:03AM

नई दिल्ली अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (Lionel Messi) का बार्सिलोना फुटबॉल क्लब (Barcelona FC) के साथ करार खत्म हो चुका है। ऑलटाइम ग्रेट फुटबॉलर्स में शुमार मेसी इस समय किसी भी क्लब को ज्वाइन करने के लिए स्वतंत्र हैं। मेसी का बार्सिलोना के साथ करार 30 जून को खत्म हो गया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मेसी किसी और क्लब का रुख करेंगे? पिछले साल मेसी ने बार्सिलोना क्लब को छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि बाद में मेसी बार्सिलोना के साथ बने रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेसी का बार्सिलोना के साथ करार 55 करोड़ 50 लाख यूरो यानी 67. 3 करोड़ डॉलर का था। मेसी 2004 से बार्सिलोना के साथ थे। यदि मेसी बार्सिलोना को छोड़ते हैं तो पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) या मैनचेस्टर सिटी जैसे क्लब उन्हें अपने साथ जोड़ सकते हैं। पेरिस सेंट जर्मेन मेसी जैसे बड़े खिलाड़ी का भारी भरकम खर्च पेरिस सेंट जर्मेन क्लब उठा सकता है। पिछले साल मेसी के पीएसजी के साथ भी जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ला लीगा की बेहतरीन क्लबों में से एक बार्सिलोना ने मेसी को बाद में मना लिया था और उन्हें अपने साथ जोड़े रखा। हालांकि पीएसजी के पास मेसी को अपने साथ जोड़ने का यह सुनहरा मौका है जो इस समय बिना अनुबंध के हैं। मैनचेस्टर सिटी लियोनल मेसी पर जो भारी रकम खर्च कर सकता है उनमें मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) भी शामिल है। मैनचेस्टर सिटी क्लब के मालिक अपने गौरव की खोज में अथक महत्वकांक्षा दिखाई है, लेकिन अभी तक वह चैंपियंस लीग जीतने में विफल रहे हैं। मैनचेस्टर सिटी पिछले साल मेसी को अपने साथ जोड़ने के बेहद करीब था। ऐसे में इस साल भी वह इस स्टार खिलाड़ी को अपने क्लब में लाने की भरपूर कोशिश करेगा। इंटर मिलान पिछली बार जब मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने का मन बनाया था तब इटली के बड़े क्लबों में शुमार इंटर मिलान (Inter Milan) उनके संपर्क में था। इंटर मिलान के पूर्व अध्यक्ष मासिमो मोराटी ने यहां तक दावा किया था कि मेसी और क्लब के बीच संपर्क हो चुका था। हालांकि मेसी ने बार्सिलोना के साथ ही रहने का फैसला लिया था। यदि इस साल बार्सिलोना मेसी को मनाने में असफल रहता है तो इंटर मिलान इस स्टार फुटबॉलर को अपने साथ जोड़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।

No comments:

Post a Comment