Friday, July 2, 2021

क्रिकेट से रिश्ते होंगे बेहतर, गांगुली करा सकते हैं सीरीज.. अब इस पाक खिलाड़ी ने रोया रोना July 02, 2021 at 07:17AM

नई दिल्लीभारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हाल फिलहाल में सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही देखने को मिलता है। पाकिस्तान के क्रिकेटर अक्सर यह बात करते देखे जाते हैं कि दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए। इस बारे में अब विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सीरीज होने की उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ही इकलौते इंसान हैं, जो भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज करवा सकते हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव और आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता की वजह से यह मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा है। कामरान ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- सौरभ गांगुली पाकिस्तान के खिलाफ खूब खेले हैं। वह जानते हैं दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का महत्व। वह खुद भी चाहते होंगे कि द्विपक्षीय सीरीज हो। अगर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराने की वकालत वसीम अकरम, पीएम इमरान खान, शाहिद अफरीदी से लेकर शोएब अख्तर कर चुके हैं, लेकिन भारतीय सरकार और क्रिकेट बोर्ड पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।

No comments:

Post a Comment