Friday, July 2, 2021

बैट पड़ोसी की पत्नी की तरह होता है...बल्लेबाजों के लिए यह क्या बोल गए दिनेश कार्तिक July 02, 2021 at 12:22AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों बल्ला छोड़ कॉमेंट्री का माइक थामे नजर आ रह हैं। कार्तिक ने इसकी शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से की। बतौर कॉमेंटेटर कार्तिक पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में दिखे। वह दिग्गज सुनील गावसकर के साथ साउथम्प्टन में कॉमेंट्री करते हुए नजर आए। कार्तिक अभी भी इंग्लैंड में हैं और वह मेजबान और श्रीलंका (ENG v SL ODI Series) के बीच खेली जा रही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में स्काई स्पोर्ट्स कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच गुरुवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में कार्तिक कॉमेंट्री कर रहे थे। इस समय कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जब इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब वीडियो में कार्तिक कह रहे हैं, ' बल्लेबाज और बैट को ना पसंद करना यह दोनों चीजें हाथ से हाथ मिलाती हुई चलती हैं। अधिकतर बल्लेबाजों को अपना बैट पसंद नहीं आता और वह दूसरों का बल्ला ज्यादा पसंद करते हैं। बैट पड़ोसी की पत्नी की तरह होते हैं। वह हमेशा बेहतर महसूस करता है।' इंग्लैंड ने जीती सीरीज सैम कर्रन के वनडे करियर के पहले 5 विकेट हॉल और जो रूट व कप्तान इयॉन मोर्गन की अटूट शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में आठ विकेट से जीत दर्ज की। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। सैम ने 48 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके साथ नई गेंद संभालने वाले डेविड विली ने 64 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। श्रीलंका ने 9 विकेट पर 241 रन बनाए थे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाला श्रीलंका धनंजय डिसिल्वा के 91 और दासुन शनाका के 47 रन के बावजूद नौ विकेट पर 241 रन ही बना पाया। इंग्लैंड ने 43 ओवर में दो विकेट पर 244 रन बनाकर 42 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। जैसन रॉय (60) और जॉनी बेयरस्टॉ (29) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े जबकि बाद में रूट (नाबाद 68) और मोर्गन (नाबाद 75) ने तीसरे विकेट के लिये 140 रन की अटूट साझेदारी की।

No comments:

Post a Comment