Wednesday, June 16, 2021

विराट इंग्लैंड में करेंगे धांसू प्रदर्शन, सुनील गावसकर बताई यह वजह June 16, 2021 at 12:22AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भले ही शतक नहीं लगा पाए, लेकिन वह अच्छी फॉर्म में हैं। उनके अंदर गेंद को सूंघ लेने की सटीक क्षमता है। कप्तान विराट कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन बाकी बल्लेबाज सीम और स्विंग के सामने लगातार अक्च्छा नहीं खेल सके हैं। कोहली की सफलता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘वनडे क्रिकेट के प्रभाव के कारण कई बार बल्लेबाज उछाल लेती गेंद को खेलने के चक्कर में पड़ जाते हैं। जहां गेंद स्विंग नहीं लेती, वहां चल जाता है लेकिन इंग्लैंड में गेंद स्विंग लेती है और शरीर के पास खेलना जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली सपाट पिचों पर ऐन मौके तक गेंद के आने का इंतजार करते हैं। यही वजह है कि हर तरह की पिच पर वह कामयाब हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत में सीरीज में वह शतक नहीं बना सके लेकिन 60 रन की पारी से दिखा दिया कि स्पिन गेंदबाजी को कैसे खेलना है। वह गेंद को सूंघ लेता था और यह महान बल्लेबाज की निशानी है।’ दूसरी ओर, गावसकर ने यकीन जताया कि रोहित शर्मा इंग्लैंड में उस फॉर्म को दोहराने में कामयाब रहेंगे जो 2019 में सीमित ओवरों की सीरीज में दिखाया था । इसके अलावा विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में ही उन्होंने कठिन हालात में शतक बनाया था जिससे उनका हौसला बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment