Wednesday, June 16, 2021

WTC Final- साउथम्पटन की भीषण गर्मी में जडेजा और अश्विन दोनों के खेलने की उम्मीद : गावसकर June 15, 2021 at 10:09PM

साउथम्पटन महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि साउथम्पटन की भीषण गर्मी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दोनों को उतारा जा सकता है क्योंकि पिच धीरे-धीरे सूखने के बाद स्पिनरों की मदद करेगी । गावसकर 18 जून से शुरू हो रहे मैच की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और इस समय साउथम्पटन में हैं । उन्होंने कहा, ‘साउथम्पटन में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पिच सूखी होगी और स्पिनरों की मदद करेगी लिहाजा अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि हरफनमौला काबिलियत के दम पर भारतीय टीम में संतुलन नजर आ रहा है। उन्होंने कहा ,‘अश्विन और जडेजा () बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं और गेंदबाजी में संतुलन लाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बाद में होने वाली सीरीज में बहुत कुछ मौसम और पिच पर निर्भर करेगा।’ इंग्लैंड को सीरीज में हराने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद है लेकिन गावसकर का मानना है कि अभ्यास मैच नहीं मिलने के बावजूद भारतीय टीम की तैयारी भी मजबूत है।
मैच विकेट BBM 5W 10W
रविचंद्रन अश्विन 78 409 13/140 30 7
रविंद्र जडेजा 51 220 10/154 9 1
उन्होंने कहा ,‘आजकल दौरों पर एक या दो अभ्यास मैच होते हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में अभ्यास मैच खेले। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और अधिकांश खिलाड़ी कई बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। उन्हें हालात की जानकारी है।’

No comments:

Post a Comment