Wednesday, June 9, 2021

WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को दोहरा झटका, अब विलियमसन भी दूसरे टेस्ट से बाहर June 09, 2021 at 02:35AM

बर्मिंघम 18 जून से भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड टीम को दोहरा झटका लगा है। बाएं कोहनी की चोट से जूझ रहे केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कीवी कप्तान से पहले स्पिनर मिशेल सेंटनर भी उंगली की चोट के कारण इस टेस्ट में नहीं खेलेंग। फिटनेस से जूझ रहे कप्तान केनसेंटनर को लॉर्डस में पिछले सप्ताह पहले टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लग गई थी और उंगली से खून निकलने लगा था। उसी टेस्ट के दौरान विलियमसन की कोहनी में भी चोट लग गई थी। हालांकि कप्तान केन काफी लंबे समय से अपनी फिटनेस को लेकर चिंतित हैं। साल की शुरुआत में वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में भी इसी वजह से बाहर बैठना पड़ा था। टॉम लाथम होंगे कप्तानविलियमसन की अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान टॉम लाथम अगुवाई करेंगे, हालांकि इससे पहले वह जनवरी 2020 और दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में भी कप्तानी कर चुके हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट श्रृंखला के अंतिम मैच के लिए उपलब्ध हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड अन्य प्रमुख गेंदबाजों टिम साउदी, नील वैगनर और काइल जेमीसन में से किसी एक को विश्राम दे सकता है। इनमें से दो गेंदबाजों को भी विश्राम दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजी विभाग में मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और जैकब टफी को मौका मिल सकता है। WTC के लिए तैयारी कर रहे कीवी न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दूसरे मैच से पूर्व कहा, 'वे (गेंदबाज) सभी अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अगले मैच में खेलेंगे। डब्ल्यूटीसी फाइनल को ध्यान में रखते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे प्रमुख गेंदबाज तरोताजा और भारत के खिलाफ पहली गेंद से अपना करिश्मा दिखाने के लिए तैयार रहें। हम 20 खिलाड़ियों की टीम के साथ यहां आये हैं। हमारे कई खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव है। मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, डग ब्रेसवेल, अजाज पटेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूर्व में टेस्ट खेल चुके हैं।'

No comments:

Post a Comment