Sunday, June 6, 2021

अश्लील ट्वीट विवाद में फंसे रॉबिन्सन की वॉन ने तारीफ की, जानें क्या-क्या कहा June 06, 2021 at 02:25AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने पर तेज गेंदबाज की सराहना की है। रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से डेब्यू किया है और उन्होंने पहली पारी में 75 रन देकर चार विकेट झटके थे। वॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर ऑन-फील्ड क्रिकेट मायने रखता है तो रॉबिन्सन का डेब्यू काफी प्रभावित करने वाला है और इंग्लैंड के लिए लंबे समय से ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी।’ रॉबिन्सन हालांकि, पहले टेस्ट में ही विवादों में घिर गए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उनके कई ट्वीट वायरल हुए, जो 2012 के थे। कई ट्वीट अश्लील थे। हालांकि मामला बढ़ता देख रॉबिन्सन ने बाद में माफी मांगी थी। रॉबिन्सन के ये सभी पोस्ट 2012-13 में लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़े हुए हैं। हालांकि, रॉबिन्सन ने बाद में एक किशोर के रूप में लिखी गई इन पोस्ट के लिए माफी मांगी है। रॉबिन्सन ने कहा कि उन्होंने ये ट्वीट तब किए थे जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि इंग्लिश काउंटी यार्कशर ने उन्हें किशोरावस्था में बाहर कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प का कहना है कि ओली रॉबिन्सन के लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़ी पुरानी पोस्ट के चर्चा में आने के बाद क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को चुनने से पहले सोशल मीडिया के उनके इतिहास की समीक्षा कर सकता है।

No comments:

Post a Comment