Sunday, June 6, 2021

आर अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाज नहीं मानते संजय मांजरेकर, बताई ये वजह June 05, 2021 at 11:55PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि जब लोग स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं, तो उन्हें इससे थोड़ी समस्या है। अश्विन ने भारत के लिए 78 टेस्ट मैचों में अब तक 409 विकेट लिए हैं, जिसमें से उन्होंने 30 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, 'जब लोग उन्हें (अश्विन) सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाए हैं।' 'पिछले 4 साल में जडेजा ने भी अश्विन के बराबर विकेट लिए हैं' अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 409 टेस्ट विकेटों में से 286 विकेट भारत में लिए हैं, जिसमें 24 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट शामिल है। बकौल मांजरेकर, 'जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले चार सालों में जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसलिए अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताना और ऐसा मानना सही नहीं है।' अश्विन इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं 34 वर्षीय अश्विन इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। भारतीय टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलेगी। यह मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी।

No comments:

Post a Comment