Sunday, June 6, 2021

Shane Bond Birthday: रफ्तार से लूटी वाहवाही, चोटों के चलते करियर नहीं भर सका उड़ान June 06, 2021 at 05:24PM

नई दिल्ली सधा हुआ ऐक्शन। बेहद तेज रफ्तार। सटीक यॉर्कर। खतरनाक बाउंसर। यह पहचान थी न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज की। नाम था बॉन्ड। शेन बॉन्ड। 2000 के दशक के शुरुआती साल में दुनिया शोएब अख्तर, ब्रेट ली, शॉन टेट और मोहम्मद समी जैसे बेहद तेज रफ्तार गेंदबाजों को क्रिकेट के मैदान पर देख रही थी। इसमें एक नाम जो चुपके से अपनी जगह बना रहा था वह शेन बॉन्ड। बॉन्ड को न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। हालांकि चोटों के चलते उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। आज ही के दिन साल 1975 में उनका जन्म क्राइस्टचर्च में हुआ था। न्यूजीलैंड के साल 2001-2002 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉन्ड के टेस्ट करियर की शुरुआत हुई। टीम के पास अब असली तेज गेंदबाजी का एक विकल्प था। हालांकि बॉन्ड के करियर के साथ-साथ चोट चलती रही। कमर में फ्रैक्चर से लेकर उन्हें कई अन्य इंजरी का भी सामना करना पड़ा। 8 साल के अपने करियर में वह कुल 18 टेस्ट मैच ही खेल पाए। यूं तो बॉन्ड क्रिकेट में आने से पहले ट्रैफिक पुलिस में काम किया करते थे। लेकिन उन्हें पहचान मिली अपनी रफ्तार से। आईपीएल में खेले 2008 में वह बागी इंडियन क्रिकेट लीग से भी जुड़े। दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड्स ने इस लीग पर बैन लगा रखा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट भी इनमें से एक था। उन्हें अपना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट गंवाना पड़ा। 2009 में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे। पर जल्द ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। वह सीमित ओवरों का अपना करियर लंबा करना चाहते थे। साल 2010 के मई में उन्होंने सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। 2012 में उन्हें न्यूजीलैंड का गेंदबाजी कोच बनाया गया। 2015 के वर्ल्ड कप फाइनल में जहां न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बॉन्ड फिलहाल आईपीएल मं मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। केकेआर का रहे हिस्सा इंडियन प्रीमियर लीग में बॉन्ड कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे। बॉन्ड ने अपने करियर में 18 टेस्ट मैचों में 87 विकेट लिए। उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन 51 रन देकर छह विकेट रहा। वहीं वनडे इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने 82 मैचों में 147 विकेट लिए। बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर छह विकेट रहा। 20 टी20 इंटरनैशनल मैचों में बॉन्ड ने 25 विकेट हासिल किए। बॉन्ड के पहले तीन टेस्ट विकेट स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर थे। कमाल की बात यह थी कि तीनों ही खाता भी नहीं खोल पाए थे। भारत को दिया था चकमा शेन बॉन्ड ने भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के बुलवायो में काफी परेशान किया था। 2005 में खेली गई इस ट्रांएगुलर सीरीज में उन्होंने 9 ओवरों में 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे। उन्होंने पांच विकेट तो शुरुआती छह ओवरों में ही हासिल कर लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी हैटट्रिक 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने हैटट्रिक ली थी। उन्होंने ऐंड्रू सायमंड्स, कैमरन वाइट और नाथन ब्रैकन को आउट किया था।

No comments:

Post a Comment