Sunday, June 6, 2021

महान ऐथलीट मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार, पत्नी भी डटकर लड़ रही कोरोना से जंग June 06, 2021 at 03:09AM

चंडीगढ़कोविड-19 वायरस से संक्रमित भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, जिसकी जानकारी पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) अस्पताल के प्रवक्ता ने रविवार को दी। मिल्खा सिंह (91 वर्ष) पीजीआईएमईआर के आईसीयू में हैं। अस्पताल के प्रवक्ता अशोक कुमार ने कहा, 'महान धावक मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार दिख रहा है जिन्हें कोविड-19 के उपचार के लिए तीन जून से आईसीयू में भर्ती किया गया था। उन्होंने कहा, 'उनके सभी चिकित्सीय मानकों के हिसाब से छह जून को उनकी हालत पिछले दिनों से बेहतर है।' मिल्खा सिंह के परिवार ने भी प्रवक्ता के जरिए एक बयान जारी कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। प्रवक्ता के अनुसार उनकी पत्नी निर्मल कौर (82 वर्ष) का बीमारी से डटकर सामना करना जारी है जो मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपती उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलिंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।

No comments:

Post a Comment