Saturday, June 5, 2021

डब्ल्यूटीसी फाइनल में होगी विराट और विलियमसन की कप्तानी की परीक्षा : हेसन June 05, 2021 at 06:25PM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से साउथम्प्टन में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं। कीवी टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है वहीं टीम इंडिया 3 दिन के क्वारंटीन के बाद अभ्यास में जुट गई है। और केन विलियमसन ने अभी तक अपनी कप्तानी में आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। ऐसे में दोनों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन (Mike Hesson) का कहना है कि डब्लूटीसी फाइनल () में विराट और विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी स्किल की परीक्षा होगी। हेसन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर है। ऐसे में दोनों टीमों के पास मौके हैं और हम इस टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। बकौल हेसन, ' मैं यह देखना चाहता हूं कि भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्विंग के खिलाफ किस प्रकार खेलते हैं। साउथम्प्टन में दोनों तरफ से हवाओं के बीच बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह भारतीय टॉप ऑर्डर के बैट्समैन कीवी गेंदबाजों का सामना करते हैं।' पिछली बार भारतीय टीम न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज हार चुकी है। हालांकि टीम इंडिया को उसे पीछे छोड़कर आगे की तरह देखना होगा। यह पूछने पर कि चैंपियंस ट्रोफी के बाद कीवी टीम के पास आईसीसी का एक और बड़ा टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है, इसपर हेसन ने कहा, ' 2015 वर्ल्ड कप, और 2019 वर्ल्ड कप के बाद यह हमारा तीसरा फाइनल है। हमारी टीम बेहतरीन है जो लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दोनों टीमों के लिए यह बड़ा मौका है। हेसन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ आईपीएल में आरसीबी की ओर से बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस काम कर चुके हैं। इस समय वह कीवी टीम के कोच हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि कोहली और विलियमसन की लीडरशिप स्टाइल को वह कैसे देखते हैं, इसपर हेसन ने कहा, ' दोनों बहुत अच्छे कप्तान हैं। हां, दोनों की कप्तानी शैली अलग है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में दोनों की कप्तानी की परीक्षा होगी। हर दिन विकेट में बदलाव होगा। ऐसे में यह देखना होगा कि किस तरह विराट और विलियमसन अपने रणनीति में बदलाव करते हैं।' भारतीय टीम ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में मात देकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है।

No comments:

Post a Comment