Saturday, June 5, 2021

क्या आपको भी डु प्लेसिस की तरह कोहली और सरफराज की कप्तानी में दिखती है समानता? June 04, 2021 at 10:52PM

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद के कप्तानी की तुलना विराट कोहली से की है। 36 वर्षीय डु प्लेसिस आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। डु प्लेसिस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे एडिशन में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पीएसएल के दूसरे चरण का आयोजन 9 जून से यूएई में होगा। सरफराज (Sarfaraz Ahmed) पीएसएल (PSL) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की अगुआई करेंगे। डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का कहना है कि सरफराज की लीडरशिप स्टाइल विराट कोहली की तरह है। दोनों कप्तानी के दौरान आक्रामक दिखाई देते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में डु प्लेसिस ने कहा, ' वे (सरफराज और एमएस धोनी) पूरी तरह से अलग हैं। एमएस काफी हद तक रिजर्व हैं। वह मैदान पर ज्यादातर चीजें काफी सहजता से करते हैं। सरफराज उनके उलट हैं और लगभग विराट (कोहली) की तरह हैं जो हमेशा अपने खिलाड़ियों और गेंदबाजों से बात करते हैं। वह हमेशा अपनी टीम की कप्तानी को लेकर जूनुनी रहते हैं और इसे दिखाते हैं। उनकी दो अलग अलग शैलियां हैं।' सरफराज काफी समय तक पाकिस्तान के कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रोफी जीता है। बकौल डु प्लेसिस, ' सरफराज पूर्व में पाकिस्तान के कप्तान रहे हैं और उन्होंने अपने खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन कराए हैं। यह अच्छा है क्योंकि मुझे हमेशा अलग अलग कप्तानों की कप्तानी में खेलना पसंद है।' पीएसएल का फाइनल 24 जून को पीएसएल का फाइनल 24 जून को खेला जाएगा। इस टी20 लीग के 14 मैच पाकिस्तान में खेले जा चुके हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद चार मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया था। बाकी बचे 20 मैच यूएई में खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment