Monday, May 24, 2021

पंड्या ब्रदर्स ने फिर की मदद, कोरोना पीड़ितों के लिए मंगवाए 200 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स May 23, 2021 at 10:38PM

वड़ोदरा, 24 मई (भाषा) भारतीय क्रिकेट के पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल फिर से कोविड—19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को आक्सीजन सांद्रक भेज रहे हैं।

भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की।

क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''आक्सीजन सांद्रक की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है। ''

हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है।

हार्दिक ने कहा, ''हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं। ''

इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिये 200 आक्सीजन सांद्रक दान करेंगे।

No comments:

Post a Comment