Monday, May 24, 2021

डेविड वॉर्नर ने क्यों कहा कि विराट कोहली को हम नहीं पकड़ पाएंगे, जानिए पूरी डिटेल May 24, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले एक दशक से बल्लेबाजी में कई रेकॉर्ड कायम किए हैं। मौजूदा समय में विराट की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से कोहली का खेल लगातार निखरता चला गया है। इस समय कोहली क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। विराट ने वनडे में 12169 रन बनाए हैं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 7490 रन दर्ज है। टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले कोहली इकलौते खिलाड़ी है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कोहली की बल्लेबाजी औसत से 50 से अधिक की है। ऐक्टिव बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली के नाम सर्वाधिक इंटरनैशनल सेंचुरी दर्ज हैं। विराट ने वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं। उनके इंटरनैशनल क्रिकेट में 70 शतक हैं। खेल वेबसाइट स्पोर्ट्सक्रीड़ा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में वर्तमान ऐक्टिव बल्लेबाजों में सबसे अधिक इंटरनैशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फोटो के साथ उनके शतक को दिखाया था। वॉर्नर के इंटरनैशनल क्रिकेट में 43 शतक हैं इसमें कोहली टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) 43 इंटरनैशनल शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की। वॉर्नर ने लिखा, ' यह कहना सही होगा कि हम में से कोई भी विराट कोहली को नहीं पकड़ पाएगा।' गेल तीसरे नंबर पर ऐक्टिव बल्लेबाजों की लिस्ट में इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल (42) तीसरे वहीं रोहित शर्मा (40) और रॉस टेलर (40) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट में 38 वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के 37 शतक हैं। शिखर धवन ने अब तक कुल 24 जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 23 शतकों के साथ 10वें नंबर पर हैं।

No comments:

Post a Comment