Monday, May 17, 2021

VIDEO : महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल करते बल्लेबाज गिरा धड़ाम! May 17, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्रेड मार्क 'हेलीकॉप्टर' शॉट का समूचा क्रिकेट जगत दीवाना है। समय-समय पर बल्लेबाज धोनी के इस खास शॉट की नकल करते हुए देखे जाते हैं। कोई सफल हो जाता है तो असफल। ऐसा ही एक वाकया इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में देखने को मिला। मुकाबला था एसेक्स और डर्बीशायर टीमों के बीच। डर्बीशायर (Essex vs Derbyshire) ने टॉस जीतकर एसेक्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। एसेक्स ने पहली पारी 3 विकेट पर 412 रन बनाकर घोषित की। एसेक्स की ओर से मिडिल ऑर्डर बैट्समैन डैन लॉरेंस (Dan Lawrence helicopter shot) ने 133 गेंदों पर नाबाद 152 रन बनाए। लॉरेंस ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान डैन लॉरेंस जब 147 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने एसेक्स की पारी के 76वें ओवर की चौथी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी () की तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश की। स्पिनर मैट क्रीचली की गेंद को हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश में लॉरेंस क्रीज पर ही गिर गए। जिस परफेक्शन से धोनी ये शॉट खेलते हैं वह परफेक्शन लॉरेंस के शॉट में नहीं दिखा। हालांकि गेंद बाउंड्री के बाहर चौके के लिए चली गई और उन्होंने अपने 150 रन पूरे कर लिए। लॉरेंस के इस शॉट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एसेक्स ने पारी और 15 रन से जीता मैच एसेक्स ने डर्बीशायर को पारी और 15 रन से हराया। डर्बीशायर टीम पहली पारी में 146 रन पर ढेर हो गई थी। एसेक्स की ओर से दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर सिमोन हार्मर ने 80 रन देकर कुल 9 विकेट चटकाए थे। फॉलोऑन खेलने पर मजबूर डर्बीशायर की टीम दूसरी पारी में 251 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

No comments:

Post a Comment