Monday, May 17, 2021

संजय मांजरेकर ने कहा, आईपीएल में एक टीम में खेलें पांच विदेशी खिलाड़ी May 16, 2021 at 08:20PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के विस्तार की योजना पर विचार किया जा रहा है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हो सकता है? फिलहाल प्लेइंग इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इस नियम के चलते कई बार टीमों को अच्छे खिलाड़ियों को बाहर बैठाना पड़ता है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस पर अपनी राय रखी है। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मांजेरकर ने कहा कि अगर अगले साल इस लीग में 10 टीमें होती हैं तो प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर 10 टीमें होंगी तो उसमें 60 भारतीय खिलाड़ी खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, 'अगर आईपीएल 10 टीमों के साथ होता है तो आपको हर टीम में पांच विदेशी खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए। इसके बाद भी आपके कुल 60 भारतीय खिलाड़ी होंगे जो लीग में खेल रहे होंगे।' मांजरेकर ने कहा, 'जब आईपीएल, टी20 क्रिकेट या 50 ओवर का क्रिकेट, नहीं था सिर्फ 13-14 खिलाड़ी ही हाईऐस्ट लेवल पर खेल पाते थे। वहां पर सिर्फ भारतीय टीम की क्रीम ही खेल पाती थी।' उन्होंने आगे कहा, 'आपके पास काफी भारतीय खिलाड़ी मौजूद है और कई क्वॉलिटी विदेशी खिलाड़ी बैंच पर बैठे रहते हैं क्योंकि चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल सकते। तो अगर पांच विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं तो भी कई भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल जाएगा।'

No comments:

Post a Comment