Friday, April 9, 2021

आईपीएल के पहले मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने पूरी की 'सेंचुरी' April 09, 2021 at 04:50AM

चेन्नै मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers) के बीच मुकाबले से शुक्रवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत हुई। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। इसके साथ ही लगभग दो साल बाद आईपीएल की देश में वापसी हो गई। आरसीबी (RCB) की ओर से अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) चहल अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। चहल के टी20 करियर का ये ओवरऑल 200वां मैच है। चहल ने इससे पहले 99 आईपीएल मैच में 121 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल के 13 साल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में चहल 9वें नंबर पर हैं। इस दौरान चहल का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट है वहीं उनकी इकोनॉमी 7.68 रही है। चहल आईपीएल में आरसीबी के अहम गेंदबाज हैं। आरसीबी टीम अब तक खिताब से दूर रही है। ऐसे में बैंगलोर की कोशिश इस बार खिताब जीतने की होगी। आरसीबी टीम में कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी हैं। आरसीबी ने आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ा था।

No comments:

Post a Comment