Friday, April 9, 2021

आईपीएल शुरू होने से कुछ घंटे पहले वॉन ने इस टीम को बताया खिताब का प्रबल दावेदार April 09, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI v RCB) के बीच मुकाबले से होगा। कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर बैन है। भारत में इस टी20 लीग की वापसी लगभग दो साल बाद हो रही है। मुंबई और बैंगलोर के बीच मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपनी फेवरेट टीम का भी ऐलान कर दिया। वॉन इस लीग को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा मुंबई इंडियंस को खिताब जीतने वाली पसंदीदा टीम बताया है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भी दी है। वॉन ने ट्वीट किया, ' सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत फिर हो रही है। साफ तौर पर मुंबई इंडियंस फिर पसंदीदा टीम है।' वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे वॉन इस समय सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज में भी ट्वीट के जरिए पिच की काफी आलोचना की थी। वॉन ने पिछले साल कहा था कि उनका बेटा कोहली का बहुत बड़ा फैन है। वह अपने पिता से कहता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने आते हैं तो उन्हें उठा दें। वॉन ने कहा था, 'मेरा बेटा एक खिलाड़ी है और वह हमेशा मुझसे कहता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने आएं तो जब सो रहा हो तो मैं उसे जगा दूं। कोहली बच्चों में बहुत लोकप्रिय हैं। जब आप देखते हैं कि बिना किसी खास प्रयास के गेंद हवा में दूर तक जा रही है तो वे काफी उत्साहित होते हैं। वह एक स्पेशल खिलाड़ी हैं। बेशक जीनियस हैं।'

No comments:

Post a Comment