Friday, April 9, 2021

कोहली और चहल का कमाल, IPL में 36वीं बार रोहित शर्मा ने दोहराई 'गलती' April 09, 2021 at 04:57AM

चेन्नईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें रही होंगी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वह महज 19 रन बनाकर रन आउट हुए। यही नहीं, आईपीएल इतिहास में यह रेकॉर्ड 36वां मौका था जब रोहित किसी रन आउट मामले में शामिल रहे। रेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डालें तो वह इस दौरान 11 बार खुद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए हैं, जबकि 25 बार उनका पार्टनर रन आउट का शिकार हुआ। मैच में चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल को कवर और कवर पॉइंट पर खेलकर क्रिस लिन तेजी से रन जुटाना चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने फील्डिंग पोजिशन पर तेज तर्रार फील्डर माने जाने वाले विराट कोहली को देखा तो वापस लौट पड़े। दूसरी ओर, आधी पिच तक पहुंच चुके रोहित के पास कोई मौका नहीं था। विराट कोहली के सटीक थ्रो पर युजवेंद्र चहल ने गिल्लियां बिखेर दीं। रोहित 15 गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से 19 रन बनाकर लौटे। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस छठे खिताब के लिए अभियान की शुरुआत कर रही है जबकि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी एक बार फिर पहले खिताब के लिए दांव लगाएंगे। टीमें..मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मारुति जानसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल

No comments:

Post a Comment