Friday, March 26, 2021

हार्दिक पंड्या से क्यों नहीं करवाई गेंदबाजी, कोहली के जवाब से वीरेंदर सहवाग नाखुश March 26, 2021 at 04:56PM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी न करवाने का फैसला किया। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हालांकि कोहली के इस फैसले से नाखुश नजर आए। भारतीय टीम को इस मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक जिन्हें टी20 इंटरनैशनल सीरीज में बतौर पांचवां गेंदबाज खिलाया गया था उन्होंने शुक्रवार को हुए मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी। यह फैसला और ज्यादा नजर में इसलिए भी आया क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ जमकर हमला बोला। कप्तान विराट कोहली के पास सिर्फ छठे गेंदबाज का ही विकल्प बाकी था, जो भारतीय टीम को काफी भारी पड़ा। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ किया आगामी सीरीज में पंड्या के वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया। क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए वीरेंदर सहवाग ने भारतीय कप्तान की बात पर कॉमेंट किया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में भारत को कोई मुकाबला नहीं खेलना है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि पूरे मैच में फील्डिंग करने भर से भी खिलाड़ी को थकान हो सकती है और ऐसे में हार्दिक पंड्या को 3-4 ओवर गेंदबाजी करवाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। सहवाग ने कहा, 'भारतीय टीम ने अगले कुछ महीनों तक कोई क्रिकेट नहीं खेलना है। हमें इसके बाद सिर्फ आईपीएल खेलना है। तो आप कह रहे हैं कि हमें सीरीज हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमें हार्दिक पंड्या का वर्कलोड मैनेज करना है। अगर उनके वर्कलोड मैनेजमेंट में वह 4-5 ओवर भी नहीं फेंक सकते तो यह गलत है। वह यह कहना चाहते हैं कि भारतीय टीम हर गेंदबाज का वर्कलोड मैनेज करना चाहती है और इसमें हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं। लेकिन इसका अर्थ यह भी नहीं कि वह एक भी ओवर गेंदबाजी न करें। 50 ओवर तक फील्डिंग करने से भी थकान होती है। तो अगर इसमें आपर 4-5 ओवर और जोड़ भी दें तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता।' सहवाग ने आगे कहा कि पंड्या ने अपनी कमर की सर्जरी से वापस आने के बाद ज्यादा लोड नहीं लिया है। यह भी हो सकता है कि हार्दिक पंड्या ने खुद ही आईपीएल 2021 से पहले बोलिंग ब्रेक के लिए कहा हो। सहवाग ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह कौन तय करता है कि हार्दिक पंड्या का वर्कलोड ज्यादा है। जब से वह कमर की सर्जरी से लौटे हैं, उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। वह टेस्ट मैच में नहीं खेले, 5 टी20 इंटरनैशनल खेले और उनमें 2-3 ओवर फेंके... तो उन्होंने अभी लोड लिया नहीं है। मैं समझ सकता था अगर वह लगातार खेल रहे होते और सभी फॉर्मेट खेल रहे होते लेकिन अभी उन्होंने 3-4 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 4-4 ओवर फेंके हैं। लेकिन हां, यह भी हो सकता है कि पंड्या ने खुद ही आईपीएल से पहले किसी चोट से बचन के लिए आईपीएल से ब्रेक मांगा हो।'

No comments:

Post a Comment