Friday, March 26, 2021

10 ओवर...84 रन...8 छक्के, कुलदीप के नाम हुआ अनचाहा रेकॉर्ड, विनय कुमार छूटे पीछे March 26, 2021 at 04:16PM

पुणे भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में अपने नाम एक अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज कर लिया। कुलदीप अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में मेहमान इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। कुलदीप ने 10 ओवर में 84 रन लुटाए 26 वर्षीय कुलदीप ने अपने 10 ओवर के कोटे में 84 रन लुटा डाले। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 8 छक्के दे डाले। यह किसी भारतीय गेंदबाज की ओर से एक वनडे में दिया गया सबसे अधिक सिक्स हैं। विनय कुमार को पीछे छोड़ाबाएं हाथ के कुलदीप ने हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार (Vinay Kumar) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 छक्के दिए थे। इंग्लैंड ने 337 रन का लक्ष्य 39 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कुलदीप मिडिल ओवर्स में संघर्ष करते नजर आए। स्टोक्स ने लगातार 3 छक्के जड़े उत्तरप्रदेश के इस गेंदबाज के खिलाफ बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारतीय पारी के 33वें ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए और कुल 20 रन बटोरे। कुलदीप की गेंदों पर स्टोक्स ने चार, जॉनी बेयरस्टो ने 3 वहीं जेसन रॉय ने एक छक्का जड़ अपना अर्धशतक पूरा किया। तीसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था लेकिन वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। कलाई के इस स्पिनर को मौजूदा सीरीज के दोनों वनडे में कोई विकेट नहीं मिला। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच रविवार को पुणे में ही खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment