Monday, March 15, 2021

सचिन ने आज जड़ा था 'शतकों का शतक', बरकरार है वर्ल्ड रेकॉर्ड March 15, 2021 at 07:39PM

नई दिल्लीदुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडलुकर (Sachin Tendulkar) और उनके फैंस के लिए 16 मार्च का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन 9 साल पहले उन्होंने ऐसा रेकॉर्ड बनाया था, जिसे तोड़ पाना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल है। सचिन ने 16 मार्च 2012 को मीरपुर में शतकों का शतक जड़ा था, यानी अपने इंटरनैशनल करियर में 100वीं सेंचुरी। इस दिग्गज ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में यह वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। पढ़ें, एशिया कप-2012 के चौथे वनडे में सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 114 रन की पारी खेली थी। वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बने थे, यह रेकॉर्ड आज भी बरकरार है और ऐसा लगता है कि किसी के लिए भी इसे तोड़ना आसान नहीं होगा। सचिन ने 114 रन की अपनी पारी में 147 गेंदों का सामना किया जिसमें 12 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा विराट कोहली (66) और सुरेश रैना (51) ने भी अर्धशतक जड़े थे। हालांकि भारत को इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत को मिली थी हारमीरपुर में खेले गए उस वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया। टीम इंडिया ने ओपनर गौतम गंभीर (11) का विकेट सस्ते में खो दिया था। फिर सचिन ने विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की शानदार साझेदारी की। फिर सचिन और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। भारत ने 5 विकेट पर 289 रन बनाए और बांग्लादेश ने इस टारगेट को 49.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तमीम इकबाल ने 70 रन बनाए और जहारुल इस्लाम (53), नासिर हुसैन (54) ने भी अर्धशतक जड़े। मैन ऑफ द मैच शाकिब अल हसन ने 49 रन बनाए। 'भारत रत्न' से सम्मानित सचिन ने 1989 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और करीब 24 साल तक वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते रहे। उन्होंने करियर में 200 टेस्ट में 15921 रन और 463 वनडे में कुल 18426 रन बनाए। उन्होंने एक ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेला जिसमें 10 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment