Monday, March 15, 2021

Exclusive: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही छाए ईशान, परिवार ने कहा अभी लंबा सफर है March 14, 2021 at 08:37PM

पटना अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी कर सभी लोगों का दिल जीत लिया। ईशान के पैतृक घर नवादा में भी जश्न का माहौल है। पहले मैच में अपने बल्लेबाजी से ईशान ने सभी का दिल जीत लिया और अपने आप को साबित कर दिखाया। ईशान के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाइयां दी जा रही है। उनके घर में भी जश्न का माहौल है। लोगों के द्वारा लगातार बधाइयां देने का सिलसिला देर रात से ही जारी है। इंडियन कैप मिलने के बाद घर वाले हुए भावुक ईशान को अंतरराष्ट्रीय कैप मिलने के बाद सभी घर वाले नर्वस हो गए साथ ही साथ यह पल खुशी देने वाले करने वाला भी था कि उनका लाल अब टीम इंडिया के लिए खेल रहा है। ईशान की भाभी डॉ पल्लवी ने बताया कि ईशान का सिलेक्शन जिसके लिए हुआ था उसने उसे साबित किया है। मैच के बाद उन्होंने ईशान से बात की और उन्हें बधाई भी दी। फोन पर बात के दौरान ईशान ने अपनी भाभी को बताया कि वह मैच के दौरान काफी नर्वस थे। आईपीएल एवं अन्य मैच की अलग बात थी मगर देश के लिए खेलना बड़ी बात थी। मगर मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों ने उनका हौसला बढ़ाया। डेब्यू मैच में जिस तरह का प्रेशर रहता है उसे उसने बेहतर तरीके से काबू किया और यही कारण है कि उसने शानदार बल्लेबाजी की। बैटिंग के दौरान कप्तान कोहली ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। ईशान के पहले प्रदर्शन से सभी लोग खुश है और उन्हें इसी तरह खेलते देखना चाहते है। दादी ने कहा पूरा हुआ सपना ईशान की दादी डॉ सावित्री शर्मा ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है क्योंकि अब वह देश के लिए खेल रहा है। इससे पहले उसने कई प्लैटफार्म पर शानदार प्रदर्शन किया है। मगर अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के बाद अंततः टीम इंडिया में जगह बनाई। वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे मगर उनका चयन नही हो रहा था। और जब रविवार को वह प्लेइंग 11 में चुने गए तो सभी भावुक हो गए। और सपना पूरा हो गया है। मगर ईशान को अभी और आगे जाना है। आगे इसी तरह वह वनडे और टेस्ट में भी देश के लिए खेले। इसी तरह नाम कमाता रहे। इससे पहले मैं अपने नाम से जानी जाती थी। मगर अब सभी ईशान की दादी के नाम से जानी जाती हूं यह मेरे लिए बड़ी बात है।

No comments:

Post a Comment