Wednesday, March 10, 2021

T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, 'मिस्ट्री स्पिनर' फिर फिटनेस टेस्ट में फेल March 09, 2021 at 09:21PM

अहमदाबादलेग स्पिनर (Varun Chakravarthy) फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज टी नटराजन का चोट के कारण सीरीज के शुरुआती हिस्से में खेलना संदिग्ध है। वरुण बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में लगातार फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहे हैं जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ नटराजन कंधे की चोट के कारण अब तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। पढ़ें, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि वरुण को टी20 सीरीज के लिए चुना गया था क्योंकि वह कंधे की चोट से उबर गए थे। कंधे की चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर थे। उन्होंने बताया कि वरुण ने एनसीए में रिहैबिलिटेशन पूरा किया और सामान्य रूप से गेंद थ्रो कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘वह (वरुण) कम से कम दो बार यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके, जिसमें उसे दो किमी दौड़ना था।’ सवाल अब यह उठ रहा है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने ऐसे खिलाड़ी का चयन क्यों किया जो अक्तूबर के बाद अपने राज्य तमिलनाडु के लिए भी कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। सूत्र ने कहा, ‘हम समझ सकते हैं कि मुश्ताक अली (टी20 चैंपियनशिप) के दौरान वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे लेकिन फिर विजय हजारे ट्रोफी में भी एक भी मैच नहीं खेल पाए। आप पांच महीने पहले खेले गए मैचों के आधार पर उनकी मैच फिटनेस कैसे परख सकते हैं। मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती चयनकर्ताओं के लिए सबक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई खिलाड़ी भारतीय टीम द्वारा स्थापित मापदंडों पर खरा नहीं उतरता है तो सिर्फ उसकी गेंदबाजी ही चयन का आधार नहीं हो सकती।’ पता चला है कि राहुल चाहर को टीम में शामिल किया जाएगा क्योंकि वह टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा है। एनसीए के चिकित्सा कर्मचारी नटराजन की फिटनेस हासिल करने में मदद कर रहे हैं जिससे कि वह कम से कम सीरीज के दूसरे हाफ में खेल सके। राहुल तेवतिया अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्हें अपने दूसरे फिटनेस टेस्ट के नतीजे का इंतजार है। टी20 सीरीज के बाद पुणे में तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज होगी।

No comments:

Post a Comment