Wednesday, March 10, 2021

जोस बटलर बोले, टी20 वर्ल्ड कप-2021 में चैंपियन बन सकता है मेजबान भारत March 09, 2021 at 10:51PM

अहमदाबादइंग्लैंड की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान (Jos Buttler) का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा। दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर में इस टूर्नमेंट की मेजबानी करेगा। बटलर ने मंगलवार को ब्रिटिश मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘वर्ल्ड कप में आप संभवत: मेजबान देश की ओर देखते हो, विशेषकर जब वह भारत जितनी मजबूत टीम हो जो इस टूर्नमेंट में खिताब की प्रबल दावेदार होगी।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘कई शानदार टीमें हैं, पिछले कुछ वर्ल्ड कप में मेजबान देशों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बेशक भारत सभी फॉर्मेट में मजबूत है और टी20 भी इससे अलग नहीं है और विशेषकर स्वदेश में खेलने के कारण मैं भारत को प्रबल दावेदार मानता हूं।’ भारत और इंग्लैंड को शुक्रवार से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बटलर ने कहा कि यह उनकी टीम के पास वर्ल्ड कप जैसे हालात से सामंजस्य बैठाने का शानदार मौका होगा। उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में खेलना हमारे लिए अहम होगा। उम्मीद करते हैं कि हम इसे जीतेंगे और मनोबल हासिल करेंगे। एक ग्रुप के तौर पर एकजुट होंगे और वर्ल्ड कप से पहले स्पष्टता होगी। इसलिए वर्ल्ड कप के हालात में भारत के खिलाफ खेलना एक टीम के रूप में हमारे पास शानदार मौका है।’

No comments:

Post a Comment