Wednesday, March 10, 2021

18 हजार रन, पहली ट्रिपल सेंचुरी, 73 फिफ्टी...हजारे की पीढ़ियां तक खेलीं क्रिकेट March 10, 2021 at 07:34PM

नई दिल्ली11 मार्च का दिन क्रिकेट इतिहास में (Vijay Hazare) के लिए जाना जाता है। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विजय सैमुअल हजारे का जन्म आज ही के दिन साल 1915 में हुआ था। महाराष्ट्र के सांगली में एक टीचर के घर में जन्मे विजय हजारे ने घरेलू क्रिकेट में कई कीर्तिमान बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58.38 की औसत से कुल 18,740 रन जिनमें 10 डबल सेंचुरी शामिल हैं। इतना ही नहीं, रणजी ट्रोफी के इतिहास में पहली बार तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी विजय हजारे ही थे। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ 316 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पढ़ें, भारत का ऐसा क्रिकेटर जिसकी पीढ़ियां भी इस खेल से जुड़ी रहीं। उनके भाई विवेक हजारे, बेटे रंजीत हजारे से लेकर पोते कुणाल हजारे तक क्रिकेट खेले। भारत के आजाद होने से पहले साल 1943-44 में उन्होंने द रेस्ट्स के लिए खेलते हुए द हिंदुज के खिलाफ नाबाद 309 रन बनाए थे जिसमें पूरी टीम ने 387 रन ही बनाए। विजय हजारे भारतीय घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं। वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए। 1947-48 में एडिलेड में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 और 145 रन की पारियां खेली थीं। इतना ही नहीं, घरेलू क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी विजय हजारे ही हैं। विजय हजारे ने 30 टेस्ट मैच खेले और 7 शतक, 9 अर्धशतकों की मदद से कुल 2192 रन बनाए। उन्होंने 238 फर्स्ट क्लास मैचों में 60 शतक और 73 अर्धशतक जड़े, कुल 18740 रन बनाए। उनके नाम पर देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रोफी का आयोजन भी हर साल होता है।

No comments:

Post a Comment