Monday, February 8, 2021

हसन अली का 18 साल बाद रेकॉर्ड, शोएब अख्तर के बाद ऐसा करने वाले पहले पेसर February 08, 2021 at 01:32AM

रावलपिंडीपेसर हसन अली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। हसन अली को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हसन अली का कमालपाकिस्तान के पेसर हसन अली जीत के हीरो रहे जिन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट झटके। हसन ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 10 विकेट चटकाए। 26 साल के हसन अपने करियर का 11वां ही टेस्ट मैच खेल रहे थे। उन्होंने 21 टेस्ट पारियों में अब तक कुल 43 विकेट लिए हैं। पढ़ें अख्तर के बाद पहले पेसरहसन पाकिस्तान के लिए घरेलू सरजमीं पर 10 विकेट लेने वाले 18 साल बाद पहले पेसर बन गए हैं। उनसे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बांग्लादेश के खिलाफ पेशावर में यह कमाल किया था। 18 साल बाद पाक को सीरीज जीतदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 18 साल बाद सफलता हासिल की है। पाकिस्तान ने पिछली बार 2003 में घरेलू टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को 1-0 से हराया था। हसन ने तोड़ा मेहमानों का सपनाएडेन मार्कराम ने 108 और तेंबा बावुमा ने 61 रन की पारी खेलने के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की जिससे पांचवें दिन साउथ अफ्रीका की उम्मीदें जीवंत रहीं लेकिन हसन ने नई गेंद से लगातार दो विकेट लिए जिससे उनकी पारी बिखर गई। 33 रन के अंदर गंवाए 7 विकेटजीत के लिए 370 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 129 रन से की और टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 219 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। हसन ने लंच के बाद लगातार दो गेंदों में मार्कराम और कप्तान क्विंटन डि कॉक को आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका के आखिरी सात विकेट महज 33 रन के अंदर गंवा दिए और टीम की पारी 274 रन पर सिमट गई। फ्लॉप रहे डु प्लेसिसहसन से दिन के शुरुआती सेशन में भी दो विकेट झटके थे। उन्होंने रविवार के नाबाद बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन (48) को बोल्ड कर मार्कराम के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 94 रन की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने इसके बाद अनुभवी फाफ डु प्लेसिस (05) को पगबाधा किया। डु प्लेसिस इस दौरे की चार टेस्ट पारियों में सिर्फ 55 रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी (51 रन पर चार विकेट) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को चलता किया तो वही यासिर शाह ने वियन मुल्दर (20) को बोल्ड कर टीम की जीत सुनिश्चित की। मार्कराम से थी उम्मीद26 साल के एडेन मार्कराम ने साउथ अफ्रीकी टीम को उम्मीदें थीं। वह जब तक क्रीज पर रहे, पाकिस्तान को भी हार का डर सता रहा था। इस खिलाड़ी ने लगभत साढ़े पांच घंटे की अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने 243 गेंदों का सामना किया और 337 मिनट तक क्रीज पर जमे रहे। उन्हें हसन ने इमरान बट के हाथों कैच कराया और 108 रन की शतकीय पारी का अंत कर दिया। मार्कराम ने लंच से पहले फवद आलम की आखिरी गेंद पर मिडऑन पर एक रन लेकर दक्षिण अफ्रीका के बाहर अपना पहला शतक पूरा किया। टेस्ट रैंकिंग में भी पाक को फायदाइससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाने के बाद दक्षिण अफीका को 201 रन पर आउट कर 71 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान की दूसरी पारी 298 रन पर खत्म हुई थी। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गई , जो 2017 के बाद उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। दक्षिण अफ्रीका की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। (एजेंसी से इनपुट)

No comments:

Post a Comment