Monday, February 8, 2021

Happy Birthday Glenn McGrath: बल्लेबाज खाते थे खौफ, हर टेस्ट विकेट है याद February 08, 2021 at 04:44PM

नई दिल्ली आज दुनिया के सबसे नामी तेज गेंदबाजों में शुमार ग्लेन मैक्ग्रा का 51वां जन्मदिन है। 9 फरवरी, 1970 को जन्में मैक्ग्रा अपनी सटीकता से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे। 14 साल तक मैक्ग्रा की रफ्तार, लाइन औल लेंथ ने चोटी के बल्लेबाजों को तंग किया। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड्स बनाए। वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे जिसका विजय रथ रोकना आसान नहीं हुआ करता था। मैक्ग्रा ने साल 1993 में डेब्यू किया और 2007 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में खास बातें... मैक्ग्रा के नाम वनडे इंटरनैशनल में 381 विकेट हैं। इस लिस्ट में वह सातवें पायदान पर हैं। लेकिन वर्ल्ड कप्स की बात करें तो उन्होंने इसमें 71 विकेट लिए है जो अभी तक रेकॉर्ड है। 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप जीता और मैक्ग्रा इस टीम का अहम हिस्सा थे। तेज गेंदबाजों की लिस्ट की बात करें तो सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, और टी20 इंटरनैशनल) को मिलाकर वह सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल 949 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनके नाम 563, वनडे में 381 और टी20 इंटरनैशनल में 5 विकेट हैं। कुल मिलाकर देखें तो सभी फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (1347), शेन वॉर्न (1001) और भारतीय अनिल कुंबले (956) के बाद वह दुनिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं। मैक्ग्रा के करियरकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती आठ टेस्ट मैचों में उनका औसत 43 का था। इस वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन 1994-95 के वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें चुना गया। इस ऐतिहास दौरे से मैक्ग्रा के करियर में बदलाव आया। मैक्ग्रा कितने घातक गेंदबाज थे इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह विपक्षी टीम के चोटी के बल्लेबाजों को निशाना बनाते थे। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज माइक आर्थटन को टेस्ट क्रिकेट में 19 बार आउट किया है, जो एक रेकॉर्ड है। ब्रायन लारा को 13 बार शिकार बनाया है, जो किसी भी अन्य गेंदबाज के मुकाबले काफी ज्यादा है। 2004-05 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हाफ सेंचुरी लगाई। बल्ले से मैक्ग्रा का प्रदर्शन बहुत खराब था लेकिन इस पारी को वह आज भी याद करते हैं। साल 2007 में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए। उनके नाम 563 टेस्ट विकेट थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से एशेज जितवाने में मदद की थी। वर्ल्ड कप में जीत दिलवाई थी, जहां वह मैन ऑफ द टूर्नमेंट थे। सब टेस्ट विकेट याद मैक्ग्रा को अपने सभी टेस्ट विकेट याद हैं। जी, आप उन्हें नंबर बताइए और वह आपको यह बता देंगे कि उन्होंने किस बल्लेबाज को आउट किया था और कैसे आउट किया था। भारत के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैच से दौरान होने वाले शो पर मैक्ग्रा से सिर्फ विकेट नंबर पूछा गया और उन्होंने आगे-पीछे की सीरीज से जोड़ते हुए बिलकुल सटीक बताया कि उनका इस नंबर का विकेट कौन सा बल्लेबाज है।

No comments:

Post a Comment