Monday, February 8, 2021

साउथ अफ्रीका फिर 'चोकर्स', पाकिस्तान ने जीता मैच और सीरीज February 07, 2021 at 11:40PM

रावलपिंडी हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी की तूफानी गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बुरी तरह लड़खड़ा गए और एक बार फिर चोकर्स साबित हुए। पाकिस्तान ने हार के मुंह से जीत छीनी और साउथ अफ्रीका ने जीता हुआ मैच गंवाया। रावलपिंडी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। साउथ अफ्रीका की टीम एक समय पर जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन हसन अली की शानदार गेंदबाजी ने उसे जीत से महरूम कर दिया। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रन का टारगेट था लेकिन उसकी पूरी टीम 274 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका का स्कोर एक समय पर तीन विकेट पर 241 रन था लेकिन इसी स्कोर से उसने विकेट खोने का सिलसिला शुरू किया और आखिरी सात विकेट उसने सिर्फ 33 रन पर खो दिए। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली ने पांच और शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट लिए। यासिर शाह ने वियान मल्डर को आउट कर साउथ अफ्रीकी पारी को समेटा। अली ने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका ने पांचवें दिन 1 विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन जल्द ही रेसी वेन डेर और फाफ डुप्लेसिस आउट हो गए। वेन डर ने 48 और डुप्लेसिस ने 5 रन बनाए। इसके बाद एडिन मार्करम और तेंबा बावुमा ने मिलकर स्कोर को 241 तक पहुंचाया। मार्करम 108 रन बनाकर अली का ही शिकार बने और बावुमा (61) को अफरीदी ने विकेट के पीछे कैच करवाया। इससे पहले, पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 272 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 201 पर सिमट गया था। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 298 रन बनाए थे। टेस्ट में आने लगे नतीजे पांचवें दिन तक खींचे इस मुकाबले में एक समय दक्षिण अफ्रीकी टीम मार्करम के शतक की बदौलत बेहतर स्थिति में थी लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। पिछले एक महीने में टेस्ट क्रिकेट में रोमांच बढ़ने लगा है। वेस्टइंडीज ने रविवार को बांग्लादेश (Bangladesh vs West Indies) को उसके घर में 395 रन के लक्ष्य को हासिल का एशिया में अपनी बड़ी जीत दर्ज की वहीं पिछले महीने भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) में जाकर ब्रिसबेन टेस्ट में 328 रन का लक्ष्य पांचवें दिन हासिल कर ऐतिहास जीत दर्ज की थी।

No comments:

Post a Comment