Saturday, January 30, 2021

भारत में ही होगा IPL 2021? बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष धूमल का बड़ा बयान January 30, 2021 at 03:21AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि भारत में कोरोना महामारी के बाद हालात अब बेहतर हो रहे हैं और ऐसे में अगले आईपीएल के लिए विदेशी मेजबान का विकल्प रखने की कोई जरूरत नहीं लग रही। आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य धूमल ने कहा कि बोर्ड को यकीन है कि 2021 आईपीएल भारत में ही हो सकेगा। आईपीएल का पिछला सत्र यूएई में कराना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘हम भारत में आईपीएल कराने पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह संभव होगा। इस समय बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे। हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं।’ धूमल ने कहा, ‘इस समय भारत यूएई से अधिक सुरक्षित है। उम्मीद है कि हालात स्थिर रहेंगे और सुधरते जाएंगे।’ यूएई में जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, वहीं भारत में इसमें गिरावट आई है। यूएई में 19 सितंबर को आईपीएल शुरू होने के समय एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के औसत 770 मामले थे जो अब बढकर 3743 हो गए हैं। वहीं भारत में अधिक आबादी और क्षेत्रफल के बावजूद अब एक दिन में 15000 से कम मामले आ रहे हैं जो सितंबर में 90000 प्रतिदिन थे। बीसीसीआई को इस साल रणजी ट्रोफी नहीं कराने का भी कठिन फैसला लेना पड़ा जबकि विजय हजारे ट्रोफी, अंडर 19 वनडे और महिला वनडे टूर्नमेंट होंगे। धूमल ने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों, चयन समिति, राज्य संघों से फीडबैक मांगा। यह महसूस किया गया कि 2020 बीत चुका है और एक साल में दो सत्र कराने की बजाय सीमित ओवरों का क्रिकेट कराना बेहतर है।’ घरेलू क्रिकेट भी बायो बबल में खेला जा रहा है और धूमल ने कहा कि यह आयोजकों और खिलाड़ियों के लिए कठिन है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का होने तक यह करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘यह कठिन है लेकिन कम से कम खेल तो हो रहा है। हम खिलाड़ियों के वैक्सीनेशन की दिशा में काम कर रहे हैं।सरकारी निर्देशों के अनुसार मोर्चे पर काम कर रहे लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को पहले टीके लगेंगे। हम सरकार के संपर्क में हैं ताकि खिलाड़ियों को टीके लग सकें।’ भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में दर्शकों के मैदान पर लौटने की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हम नियमित आधार पर हालात की समीक्षा कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से मिलकर काम करना होगा। हम चाहते हैं कि दर्शक मैदान पर लौटें।सौ फीसदी तो संभव नहीं लेकिन 25 से 50 प्रतिशत के बीच।’

No comments:

Post a Comment