Saturday, January 30, 2021

वाइड बॉल पर मार्श OUT? अंपायरिंग पर भड़के स्टोक्स और ब्रॉड January 30, 2021 at 07:18PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नमेंट बिग बैश लीग में शनिवार को खराब अंपायरिंग देखने को मिली। सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबले में एक बॉल पर को अंपायर ने आउट करार दे दिया, जो वाइड नजर आ रही थी। सिडनी सिक्सर्स की टीम ने बिग बैश लीग () के मौजूदा सीजन के क्वॉलिफायर मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई। पर्थ 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में सिडनी की टीम ने जेम्स विंस की 98 रनों की नाबाद पारी के दम पर 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पढ़ें, पर्थ के मिचेल मार्श () खराब अंपायरिंग का शिकार हो गए। मार्श को अंपायर ने वाइड गेंद पर आउट दे दिया। खराब अंपायरिंग के बाद मार्श तो नाराज दिखे ही, साथ ही धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी निराशा जाहिर की। जब मार्श क्रीज पर थे, पारी के 13वें ओवर में स्टीव ओ कीफ ने लेग साइड पर बेहद वाइड गेंद फेंकी। मार्श ने बल्ला तो चलाया लेकिन गेंद उनके बैट से दूर थी। इसके बावजूद गेंदबाज और विकेटकीपर ने अपील की और अंपायर ने भी आनन-फानन में आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से मार्श दंग रह गए और वह जोर से 'NO' चिल्लाते नजर आए। मार्श मात्र दो रन ही बना सके। इसके बाद खराब अंपायरिंग पर बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड भड़क गए। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी लीग में डीआरएस का इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा है। स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'डीआरएस अंपायरों को गलत साबित करने के लिए नहीं है। धरती पर आखिर डीआरएस का इस्तेमाल हो ही क्यों रहा है। इस तरह की चीजों को होते देखना बेहद निराशाजनक है, जबकि इसका आसान इलाज आपके पास है।' ब्रॉड ने ट्वीट किया, 'वहां वह पागल है। अपने बेस्ट खिलाड़ियों को इस तरह खोना बुरा लगता है। क्या हमें सभी मुकाबलों में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?'

No comments:

Post a Comment