Saturday, January 30, 2021

इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट पास, स्टोक्स, आर्चर और बर्न्स की प्रैक्टिस शुरू January 29, 2021 at 10:19PM

चेन्नै, 30 जनवरी (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर कड़े इंतजाम किए गए हैं और खिलाड़ियों का लगातार टेस्ट हो रहा है। इस बीच शनिवार को ऑलराउंडर , तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े आइसोलेशन के बाद चेपॉक पर पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया। इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी निगेटिव पाए गए। ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। स्टोक्स और आर्चर को वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए आराम दिया गया था जबकि बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दौरे से बाहर थे। तीनों अपने साथियों से पहले भारत पहुंच गए और तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद नेट पर अभ्यास किया। इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा, ‘खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने आज अभ्यास किया। ये अगले तीन दिन रोज दो घंटे अभ्यास करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव रहा है।’ इंग्लैंड टीम दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेगी। चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पांच फरवरी से चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment