Monday, January 18, 2021

स्टीव स्मिथ ने बताया, पांचवें दिन क्या रहेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्लान January 18, 2021 at 02:19AM

ब्रिसबेनऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में जारी सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में अब पांचवें दिन का खेल बचा है। भारतीय टीम की कोशिश जहां 328 रन के टारगेट को हासिल करने की होगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि उसके गेंदबाज दबाव बनाएं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने गाबा टेस्ट मैच के अंतिम दिन को लेकर अपनी टीम का प्लान बताया है। स्मिथ ( on Brisbane Test) ने कहा कि गाबा की जीवंत पिच पर उनकी टीम को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को संयम बनाए रखने की जरूरत है । जीत के लिए 328 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए थे। स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं। विकेट जीवंत है और इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी। अंतिम दिन हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और पांचवें दिन की विकेट से हमें मदद मिलेगी।’ पढ़ें, बारिश के कारण मैच में खलल की आशंका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कौन जानता है। यह काफी मुश्किल सवाल है।’ उन्होंने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । सिडनी में विकेट का व्यवहार काफी अलग था। यहां पर हमें बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं है, बस संयम रखना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।’ स्मिथ ने कहा, ‘इस तरह की पिचों पर अतिरिक्त प्रयास करने का कोई फायदा नहीं होता । बस गेंदबाजी में अनुशासन बनाए रखना जरूरी है। आखिरी दिन काफी रोमांचक होगा।’

No comments:

Post a Comment