Monday, January 18, 2021

India vs Australia: शतक से चूके शुभमन गिल पर खेली दमदार पारी January 18, 2021 at 05:57PM

ब्रिसबेन भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ()ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन शतक से तो चूक गए लेकिन उन्होंने अपने खेल से दिल जीत लिया। वह 91 रन बनाकर ऑफ स्पिनर नाथन लायन का शिकार बने। गिल ने इस सीरीज में 259 रन बनाए। शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले ही दौरे पर लोगों का दिल जीत लिया। अच्छी तकनीक के अलावा आक्रामक शैली के मेल से पंजाब के इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने देखने वालों का मन मोह लिया। ब्रिसबेन में भी जब पांचवें दिन एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा टिककर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं दूसरे छोर पर गिल तेजी से रन बनाते हुए भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों को परवान चढ़ा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने आजमाई शॉर्ट पिच गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया ने शुभमन गिल के खिलाफ अपना कारगर हथियार आजमाया। उन्होंने लगातार उन्हें शॉर्ट पिच गेंदबाजी की। लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने हार नहीं मानी। उन्होंने इस पर आक्रामक शॉट खेले। हालांकि उन्हें किस्मत का भी साथ मिला पर उन्होंने शॉट खेलने बंद नहीं किए। एक बार आंख जमने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी पर जमकर प्रहार किए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए। मेलबर्न टेस्ट से किया डेब्यू मौजूदा दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलर्ब में बॉक्सिंग डे मैच के जरिए टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले गिल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 35 रन पर नाबाद लौटे थे। सिडनी में ड्रॉ हुए टेस्ट मैच में शुभमन ने पहली पारी में 50 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में वह 31 रन बनाकर आउट हुए थे। अंडर-19 में किया कमाल जब उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड टीम के लिए टीम में चुना गया तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई यूथ वनडे सीरीज में चार पारियों में 351 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने चार पारियों में 278 रन बनाकर इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का दम भी दिखाया था। भारत ने दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। न्यूजीलैंड में अंडर-19 वर्ल्ड कप (2018) में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें 2018 की आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

No comments:

Post a Comment