Sunday, January 17, 2021

उड़ान में वायरस संक्रमण के मामलों के बाद 72 टेनिस खिलाड़ी लॉकडाउन में January 17, 2021 at 07:33PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए खिलाड़ियों और स्टाफ को लाने वाले चार्टर्ड विमानों में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आने के बाद कुल 72 खिलाड़ियों को कड़े पृथकवास में रहना होगा । इसके मायने हैं कि 14 दिन तक वे होटल के अपने कमरों से नहीं निकल सकेंगे और अभ्यास भी नहीं कर पाएंगे। हलके पृथकवास में रहने वाले खिलाड़ी रोज पांच घंटे अभ्यास कर सकेंगे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने रविवार की रात पुष्टि की कि दोहा से आने वाली उड़ान में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है हालांकि वह खिलाड़ियों के दल का हिस्सा नहीं था। अब बाकी सभी 58 यात्री होटल के अपने कमरों से 14 दिन तक बाहर नहीं आ पाएंगे जिनमें 25 खिलाड़ी भी शामिल हैं। इससे पहले 47 खिलाड़ी पहले ही कड़े पृथकवास में हैं जिनमें ग्रैंडस्लैम विजेता शामिल हैं। ये लॉस एंजिलिस और अबुधाबी से आने वाली उड़ानों में थे जिनमें पॉजिटिव मामले पाये गए । खिलाड़ियों ने कड़े प्रोटोकॉल पर आपत्ति भी जताई लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सभी को पहले ही जोखिम की चेतावनी दे दी गई थी । प्रोटोकॉल तोड़ने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है।

No comments:

Post a Comment