Sunday, January 17, 2021

नटराजन का खुलासा, बोले-स्टार्क की पहली गेंद तो मुझे दिखी भी नहीं January 17, 2021 at 05:04PM

ब्रिसबेन भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के लेफ्ट आर्म पेसर () के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी सपने की तरह रहा है। 29 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम () के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से अब तक सभी को प्रभावित किया है। पहली बार बल्लेबाजी के लिए उतरे नटराजन ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में डेब्यूटेंट नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके। अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में इस गेंदबाज को गाबा में पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिला। नटराजन ने बताया कि उन्हें शुरुआत में उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया। ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन () ने शार्दुल ठाकुर (), वॉशिंगटन सुंदर () और नटराजन से ग्राउंड में बात की। इस इंटरव्यू के आखिर में अश्विन ने नटराजन से उनकी बैटिंग के बारे में पूछा। 'पहली गेंद तो मुझे दिखी भी नहीं' आर अश्विन ने मजाक में नटराजन से एक सवाल पूछा, जिस पर नटराजन का जवाब सुनकर सब हंस पड़े। अश्विन ने नटराजन से तमिल में पूछा, 'मिशेल स्टार्क के ओवर को आराम से खेलकर कैसा लगा? नटराजन ने कहा, 'आराम से? पहली गेंद तो मुझे दिखी भी नहीं।' पहली पारी में नटराजन 9 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। नटराजन ने अब तक 1 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारत ने पहली पारी में 336 रन बनाए भारत ने शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी में 336 रन बनाए। शार्दुल ने 115 गेंदों पर 67 रन बनाए वहीं सुंदर ने 144 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रन की साझेदारी की।

No comments:

Post a Comment