Sunday, January 17, 2021

'ऐसा लग रहा था कि विराट और सचिन को साथ बल्लेबाजी करते देख रहा हूं', ठाकुर और सुंदर की बल्लेबाजी पर बोले संजय मांजरेकर January 17, 2021 at 06:06PM

नई दिल्ली वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के दमदार प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भारत को मुश्किल हालात से निकाला। इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में इनकी चर्चा हो रही है। कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की है- इनमें विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी और कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा, 'कुछ शॉट जो उन्होंने खेले उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर एक साथ खेल रहे हों जबकि असल में वह नंबर 7 और नंबर 8 के बल्लेबाज थे। वह वाकई इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।' मांजरेकर ने तीसरे दिन चायकाल पर यह बात कही जब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 67 रन की साझेदारी हो गई थी। सुंदर और ठाकुर ने दिखाया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। सुंदर ने ने अपने करियर की शुरुआत एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी। साल 2016 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में भी वह बतौर बल्लेबाज खेले थे। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। वहीं दूसरी ओर ठाकुर ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। इन दोनों ने तीसरे दिन जैसी बल्लेबाजी की वह काबिले-तारीफ है। मांजरेकर ने कहा, 'इसमें कोई हैरानी नहीं कि उन दोनों ने इन युवा बल्लेबाजों को खेलते हुए देखा हो। वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी क्षमता हमने आईपीएल में देखी है। वह फर्स्ट क्लास में उपयोगी बल्लेबाज हैं। उन्होने अंडर-19 में बल्लेबाज के तौर पर अपने सफर की शुरुआत की थी।' उन्होंने कहा, 'शार्दुल ठाकुर की गेंद को हिट करने की क्षमता को हम देख चुके हैं। उन्होंने छोटी मगर उपयोगी पारियां खेली हैं। एक वेस्टइंडीज के खिलाफ और एक प्लेऑफ गेम में फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर। उनका हैंड-आई कॉर्डिनेशन बहुत अच्छा है लेकिन आज वह तकनीकी रूप से भी बहुत अच्छे थे।'

No comments:

Post a Comment