Sunday, January 17, 2021

डिकवेला के 'थप्पड़' पर सहवाग ने किया रिएक्ट, हरभजन भी नहीं रहे पीछे January 17, 2021 at 06:17PM

गॉल मेजबान श्रीलंका और इंग्लैंड () के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहली पारी में 135 रन पर ढेर होने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 359 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में 421 रन बनाने वाली मेहमान इंग्लैंड की टीम को 74 रन का मामूली लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 36 रन की जरूरत इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप तक 3 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं। अब उसे जीत के लिए सिर्फ 36 रन की जरूरत है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। जॉनी बेयरस्टो 11 और डैन लॉरेंस 7 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने 3 विकेट सस्ते में गंवाए पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने वाले कप्तान जो रूट (Joe Root) दूसरी पारी में 1 रन बनाकर रनआउट हो गए वहीं ओपनर जैक क्राउले (Jack Crawley) 8 और डोमिनिक सिबले (Dominic Sibley) 2 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट लसिथ एमबुलडेनिया ने लिए। हसारंगा को लगा 'पंजा' मेहमान टीम के जल्दी जल्दी तीन विकेट गिराने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी बहुत खुश थे। रूट को श्रीलंकाई विकेटकीपर () ने रनआउट किया। डिकवेला विकेट का जश्न मनाने के दौरान जैसे ही अपने साथी खिलाड़ी के पास हाथ मिलाने पहुंचे तो उनका हाथ सीधे () के चेहरे पर जा लगा। डिकवेला का पंजा हसारंगा को बहुत तेज लगा। डिकवेला और हसारंगा का ये फनी वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंग्लैंड की क्रिकेटर केट क्रॉस ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। सहवाग ने किया रिएक्ट भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर () ने भी इस घटना पर चुटकी ली है। वीरू ने इस घटना के वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर शेयर करते हुए पूछा है-आप इस तरह पंजा किसे देना चाहेंगे? दूसरी ओर अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह () ने दो इमोजी लगाकर रिएक्ट किया है। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में लाहिरू थिरिमाने ने शतक लगाया जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतकीय पारी खेली।

No comments:

Post a Comment