Saturday, January 16, 2021

सुंदर और ठाकुर ने तोड़ा कपिल देव-मनोज प्रभाकर का 29 साल पुराना रेकॉर्ड January 16, 2021 at 07:18PM

ब्रिसबेन ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन 186 के स्कोर पर जब ऋषभ पंत आउट होकर पविलियन लौटे तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 369 से काफी पीछे थी। ऐसे में क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर साथ आए। दोनों ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों के बीच चायकाल तक सातवें विकेट के लिए ब्रिसबेन पर भारत की ओर से शतकीय साझेदारी हो चुकी है। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर को उनकी बल्लेबाजी क्षमता की वजह से भी टीम में शामिल किया गया था। और उन्होंने अभी तक इसे सही साबित किया है। वहीं शार्दुल ने भी दिखाया है कि वह भी बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं। तीसरे दिन चायकाल तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 253 रन है। इस बीच सुंदर और शार्दुल के बीच सातवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हो चुकी है। यह सातवें विकेट के लिए भारत की ओर से ब्रिसबेन के मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले यह रेकॉर्ड कपिल देव और मनोज प्रभाकर के नाम था। साल 1991 में कपिल और प्रभाकर ने 58 रन की साझेदारी की थी। यह दोनों जब क्रीज पर साथ आए थे तो स्कोर 83 रन था और जब यह साझेदारी टूटी तो 141 रन बोर्ड पर थे। तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है। इन दोनों ने 2014 में 57 रन जोड़े थे। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के नाम है। इन दोनों ने साल 2019 में सिडनी में 204 रन की बड़ी साझेदार की थी वह मैच बारिश के कारण धुल गया था और ड्रॉ रहा था।

No comments:

Post a Comment