Saturday, January 16, 2021

IPL 2021: 16 को हो सकता है ऑक्शन, 4 फरवरी तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन January 16, 2021 at 05:21PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16 फरवरी को हो सकती है। नीलामी में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी तारीख 4 फरवरी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने ऑक्शन में शामिल होने के नियम भी सख्त कर दिए हैं। इस बार खिलाड़ियों के एजेंट से बात नहीं की जाएगी नीलामी () में अगर कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहता है तो वह सीधे राज्य संघों से बात करेगा और इसके लिए किसी भी हाल में खिलाड़ी के एजेंट से बात नहीं की जाएगी। खबरों की मानें तो फ्रेंजाइजी जिन खिलाड़ियों की रिटेन कर रही हैं, उनकी सूची 20 जनवरी तक हर हाल में जारी कर देनी होगी। अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए हैं ये शर्त राज्य संघों से कहा गया है कि अगर वे किसी खिलाड़ी को नीलामी (ipl 2021 mini auction) में शामिल करना चाहते हैं तो वे उनका नाम सारी औपचारिकताओं के साथ भेजें। बीसीसीआई ने नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भी कुछ शर्तें तय की हैं। ऐसे सभी खिलाड़ियों का राज्य संघों के साथ पंजीकरण होना चाहिए और खिलाड़ी कम से कम एक फर्स्ट क्लास या फिर लिस्ट ए मैच खेला हुआ होना चाहिए। बोर्ड ने साथ ही घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी शर्त रखी है और वह यह है कि अगर वे नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें रिटायरमेंट सम्बंधी दस्तावेज राज्य संघों से लेकर पेश करना होगा। 13वें एडिशन का आयोजन यूएई में हुआ था का 13वां एडिशन यूएई में आयोजित किया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण इस टी20 लीग को विदेश में शिफ्ट किया गया था। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें वर्ल्ड के लगभग सभी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment